टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से रौलाकोट गांव को खतरा, ग्रामीणों ने की विस्थापन की मांग

September 7, 2020 | samvaad365

टिहरी झील का जलस्तर 822 मीटर पहुंच गया है. टिहरी झील के समीप बसा रौलाकोट गांव खतरे में है. गांव के तीनों तरफ भूस्खलन हो रहा है. मकानों और जमीन में दरारें पड़ रही हैं. रौलाकोट गांव में 150 के करीब परिवार रहते हैं. इन लोगों का कहना है कि दहशत के मारे वो रात को सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामिणो ने कहा  कि वो विस्थापन की मांग को लेकर हम कई सालों से अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि टिहरी झील से जिन गांवों को नुकसान हुआ है उनका सर्वे भू-वैज्ञानिकों की टीम करती है. उसके बाद ही गावों के विस्थापन की कार्रवाई होती है. रौलाकोट गांव के ग्रामीणों का विस्थापन पात्रता के आधार पर टीएचडीसी में विचाराधीन है. जिस पर शासन में कार्यवाही गतिमान है.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-अमेरिका के बाद भारत बना कोरोना से प्रभावित दूसरा सबसे बड़ा देश, कुल मामले 42 लाख के पार

53978

You may also like