कोरोना संकट में उत्तराखंड के क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था को लेकर चर्चा में बना टिहरी का प्रधान रंजीत भंडारी

May 31, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडॉउन जारी है. लॉकडाउन के चलते प्रवासियों का लगातार अपने प्रदेशों आने का सिलसिला जारी है. लॉडाउन में उत्तराखंड के प्रवासी भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड आये हैं. उत्तराखंड आये प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. सोशल मीडिया में इन दिनों क्वारंटीन सेंटरों की अलग अलग अलग वीडियो दिखने को मिल रही है. कुछ क्वारंटीन सेंटरों में गांव के प्रधानों में अच्छी व्यवस्था की जा रही है. जिसकी तारीफ पूरे प्रदेश में की जा रही है. इन्ही में एक है टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज कपरियाणी सैण का क्वारपंटीन सेंटर जो आजकल चर्चा का विषय बनी हुआ है. गौसारी के ग्राम प्रधान रंजीत भंडारी के द्वारा प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर में अच्छी व्यवस्था की जा रही है. जिसको लेकर प्रवासियों के बीच काफी खुशी हैं. गौसारी के प्रधान रंजीत के द्वारा क्वारंटीन में रह रहे प्रवासियों के लिए खाद्य सामाग्री उपलब्ध की जा रही है. जिसमें आटा, चावल, मसाले, गैस सिलेंडर और जरूरत की सभी समानों को दिया जा रहा है.

इसके साथ ही क्वारंटीन सेंटर में पीने के पानी के लिए पानी का टैंकर और लाइट के लिए सौर उर्जा से चलने वाली लाइट की भी व्यवस्था की गई है. क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए इन प्रवासियों को अलग अलग कमरों में ठहराया गया है. इसके साथ ही समय समय पर इनका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. क्वारंटीन सेंटर में की गई इन व्यवस्थाओ से प्रवासियों के बीच खुशी है. क्वारंटीन के समय पूरा करने वाले लोगों को गौसारी के प्रधान रंजीत भंडारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. प्रवासियों ने क्वारंटीन की व्यवस्था को लेकर कहा कि गौंसारी के प्रधान द्वारा रंजीत भंडारी युवा हैं और वो लगातार गांव के विकास में बढ़ चढ़कर काम करते रहते हैं. क्वारंटीन व्यवस्थाओ के लिए उन्होने ग्राम प्रधान का शुक्रिया कहा. खास पट्टी स्तिथ गौसारी गांव के प्रधान रंजीत से शासन प्रशासन को सीख लेनी चाहिए जो इस कोरोना काल में भी प्रवासियों की मदद के लिए दिन रात काम काम कर रहे हैं.

अमित गुसांई/संवाद 365

50369

You may also like