बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर लगेगी रासुका- अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड

September 12, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। राज्य में जगह-जगह लोगों के साथ मारपीट के मामले और बच्चे चोरी की झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अगर कोई झूठी अफवाह फैलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी हाल ही में कोटद्वार में तीन नाबालिकों के शव बरामद होने को लेकर इस मामले से जुड़ा जा रहा था जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टिगत इन बच्चों की मौत एक्सीडेंट के कारण का अंदाजा लगाया जा रहा है माना जा रहा है कि जिस वजह से ये बच्चे नदी में गिर गए होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है।

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नशेड़ियों की गुंडागर्दी, कार सवार महिला ने स्थानीय को मारा थप्पण

81183

You may also like