रामनगर डीएफओ कुंदन कुमार की अवैध खनन पर तबातोड़ कार्रवाई

September 12, 2022 | samvaad365

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार की अवैध खनन पर तबातोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम मचा हुआ है ,देर रात भी अवैध उपखनिज अभिवहन करते 3डंबरो को किया सीज़। वहीं अब डीएफओ के तबादले की खबरों से भी बाजार हुआ गर्म, बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में चार्ज लेते ही डीएफओ कुंदन कुमार लगातार अवैध कार्य कर रहे माफियाओं पर नकेल कस रहे हैं.

वहीं अगर बात करें तो पिछले 1 माह में तराई पश्चिमी द्वारा अवैध उपखनिज परिवहन करते व अवैध लकड़ी कटान के साथ पकड़े गए 75 वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र में भी 4 से ज्यादा अवैध चल रही आरा मशीनों को डीएफओ कुंदन कुमार द्वारा सीज किया गया है। वहीं देर रात भी तराई पश्चिमी को सूचना मिली कि काशीपुर रेंज के अंतर्गत लगातार डंपरों से अवैध उखनिज परिवहन किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी द्वारा तीन डंपरो को सीज किया गया। वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और अब बाजारों में ऐसी अफवाओं से भी गर्म है कि बड़े बड़े माफिया डीएफओ के तबादले को लेकर भी जोर लगा रहे हैं। और जल्द ही डीएफओ कुंदन कुमार का तबादला होगा अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें :  बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर लगेगी रासुका- अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड

81185

You may also like