हंसी प्रहरी से मिलीं रेखा आर्य, दिया नौकरी का ऑफर

October 21, 2020 | samvaad365

हरिद्वार में हंसी प्रहरी की मीडिया कवरेज के बाद सरकार भी होश में आई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार पहुंची जहां नेहरू यूथ हॉस्टल में हंसी प्रहरी से उन्होंने मुलाकात की। रेखा आर्य ने कहा कि हमने उनसे कहा है, कि महिला कल्याण विभाग में यह कार्य करें जहां इनको मानदेय भी दिया जाएगा, रहने के लिए घर भी दिया जाएगा और उनके बच्चे को शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, साथ ही इनका जीवन यापन भी हो जाएगा. ऐसे में हंसी ने हरिद्वार से लगाव होने के कारण कहीं और जाने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि मेरा जीवन यापन तो आश्रम में मिले भोजन से ही हो जाएगा बाकी मेरे बच्चे को स्कूल से फ्री पढ़ाया जा रहा है सरकार चाहती है तो मुझे रहने का सहारा दे दे, मौके पर हरिद्वार की मेयर ने रैन बसेरे में रखने की बात कही.

(संवाद 365/नरेश तोमर )

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के युवाओं ने तैयार किया पिंटू एप, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया लांच

55336

You may also like