उत्तराखंड के युवाओं ने तैयार किया पिंटू एप, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया लांच

October 20, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों को मार्केट देने व सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए पहाड़ के युवाओं ने एक पहल की है। पहाड़ के युवाओं के द्वारा पिंटू मोबाइल एप तैयार किया गया है। अब आप पहाड़ के उच्च गुणवत्ता के उत्पाद घर बैठे बैठे पा सकते हैं। युवाओं की इस मुहिम की शुरुआत पौड़ी में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी  द्वारा की गई। शुरुआती दौर में पिंटू मोबाइल एप्प देहरादून में ही सेवाएं देगा जहां आप दैनिक ज़रूरत की वस्तुएं लेने के साथ ही पहाड़ के उत्पाद भी ले सकते हैं। मंडवे, झंगोरे के साथ साथ पिंटू पर आपको कंडाली की चाय, तिमले लिंगड़े के अचार के साथ साथ शुद्ध प्राकृतिक शहद भी उपलब्ध होगा। लांच के अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी ने अन्य प्रॉडक्ट के सुझाव के साथ साथ, पारम्परिक खेती को बढ़ावा देने व लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करने को कहा। पिंटू का उद्देश्य पहाड़ के उद्यमियों को सीधा बाज़ार देना है। यह एप्प टेस्टिंग के लिए मई के महीने में उतारा गया था।  सभी मानकों के पूर्ण रूप से खरा उतरने के बाद इसे लांच कर दिया गया है।

(संवाद 365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग के सुमाड़ी में समूण फाउंडेशन ने शुरू किया निःशुल्क कम्प्यूटर सेंटर

55333

You may also like