ऋषिकेश-महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर सफाई निरीक्षकों को दिये आवश्यक निर्देश

September 24, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश-महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर सफाई निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निगम परिसर का भी निरीक्षण किया और अनावश्यक कबाड़ की निलामी कर परिसर के खेल मैदान को चाक चौबंद करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम परिसर वॉलीबॉल , बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं कुश्ती के शानदार मुकाबलों का गवाह रहा है ।जल्द से जल्द इसे चाक-चौबंद बना दिया जाना चाहिए ताकि यहां नियमित रूप से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहे।

गुरुवार की दोपहर नगर निगम मेयर ने सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर उनसे तमाम वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया।मेयर ने कहा कि बारिश का दौर लंबा चलने की वजह से डेंगू का खतरा लगातार बना हुआ है। इसलिए उसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है।

महापौर ने बताया कि अधिकारियों को बरसाती पानी की समुचित निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए गये हैं।उन्हें कहा गया है कि बारिश होने पर नगर निगम के विभिन्न इलाकों में पानी इकठ्ठा हो रहा है, जिससे डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना बनी रहती है। कहा कि प्रत्येक वार्ड में नालियों की सफाई तथा कूड़े का नियमित निस्तारण करने की जरूरत है।

इसके अलावा मेयर ने सफाई निरीक्षकों को प्रत्येक वार्ड में नियमित फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिये।इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, अनिता रैना,विकास तेवतिया,विजेंदर मोघा,अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवान,ज्योति उनियाल,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा,सफाई नायक नरेश खैरवाल,विक्रम डोगरा,तीरथ,राकेश खैरवाल, विनोद,जितेंद्र,नीरज खैरवाल आदि आदि मोजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-70 दिन, 70 विधानसभा में रोजगार गांरटी यात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी, हर विधानसभा में जाएंगे कर्नल कोठियाल

66657

You may also like