रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के भ्रमण पर बाबा तुंगनाथ

January 26, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी की जनता इन दिनों तृतीय केदार के रूप में विख्यात भगवान तुंगनाथ की सेवा भक्ति में लगी है. भगवान तुंगनाथ कपाट बंद होने के बाद इन दिनों केदारघाटी के अनेकों गांवों का भ्रमण करके भक्तों को आशीष दे रहे हैं और भक्त भी बाबा तुंगनाथ का पुष्प और अक्षत्रों से भव्य स्वागत कर रहे हैं. मान्यता के अनुसार कुछ वर्षों के अंतराल में भगवान तुंगनाथ केदारघाटी के गांवों का भ्रमण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिन्ह भक्तों ने बाबा तुंगनाथ के धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन नहीं किए हैं, उन्हें बाबा घर पर जाकर ही आशीष देते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम… युवा वोटरों को किया गया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/कुलदीप राणा

45985

You may also like