गाजियाबाद: खुल रही है स्वच्छता के दावों की पोल… ओडीएफ प्लस के बाद भी सीवर नहीं

January 26, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: ओडीएफ प्लस मोदीनगर की जमीनी हकीकत चौकाने वाली है, दो साल पहले खुले में शौचमुक्त प्लस रैंकिंग पाने वाले मोदी नगर की लगभग दर्जनभर कालोनियों में सेफ्टी टैंक और सीवरेज लाइन न होने के कारण शौचालयों का मल सीधा गली मौहल्लों की नालियों में गिरता है, ओडीएफ प्लस घोषणा के समय कुछ जागरूक संगठनों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन अधिकारियों ने अपना दावा पूरा करने के लिए उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया था. अब मोदीनगर पालिका को देश में नम्बर वन बनाने के लिए ऑन लाइन वोटिंग में बढचढकर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है. नगर की लगभग दर्जनभर कॉलोनियों में सेफ्टी टैंक और सीवरेज पाइप लाइन नही होने के कारण उनके शौचालयों का मल सीधे खुली नालियों में गिरता है। खुले में गंदगी रहने के कारण लोगों का दुर्गंध के चलते जीना बेहाल रहता है.

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के भ्रमण पर बाबा तुंगनाथ

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

45988

You may also like