रुद्रप्रयाग: नहीं चलेगी ऊर्जा निगम की मनमानी… बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का अनोखा विरोध

January 15, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग में ऊर्जा निगम की मनमानी को लेकर अब स्थानीय लोगों समेत यूथ कांग्रेस मुखर हो गया है। ऊर्जा निगम के खिलाफ अब लोगों ने विरोध का नायाब तरीका अपनाया है। रूद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम पर विद्युत विभाग द्वारा 19 लाख रूपये की लागत से रात्रि रिवरव्यू योजना का निर्माण किया गया। लेकिन विभाग द्वारा योजना को नदी की सतह पर बना दिया गया, योजना के तहत बिजली के पोलो को बिल्कुल नदी की तह में गाड़ दिया गया। जिससे बरसात के समय नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ ही इस योजना के बह जाने की पूरी सम्भावनाएं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इस योजना पर शुरूआत से ही सवाल खड़े कर दिए गए थे लेकिन विभाग है कि मनमानी करने पर तुला है। ऐसे में यूथ कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर भगवान से विभाग की सद्बुद्धि की कामना की।

उधर इस मामले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया था  िकवे इस योजना को मानकों के अनुरूप बनायें लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी इतने अभ्यस्त हैं कि वे जिलाधिकारी के निर्देशाों को धत्ता बताकर लाखों रूपये पानी में डुबोने के लिए खर्च कर दिए। यूथ कांग्रेस ने अब प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को तत्काल प्रभाव से ठीक करने की के साथ दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यावाही की मांग भी की गई।

दरअसल सगम पर बनाई गई रात्रि रिवरव्यू योजना का उद्देश्य यह था कि अलगनंदा और मंदाकिनी का संगम रात के समय भी रोशनी से जगमग रहे और यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को इसका लाभ मिले लेकिन योजनाकारों की लापरवाही ने इस योजना को जल्दी ही बर्बाद करने की ठान ली। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में इसमें सुधार होता है फिर लोग ऊर्जा निगम के खिलाफ सड़कों पर उग्र होते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन अनुचित… सुलझ चुका है फीस का मुद्दा: निशंक

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल… लोगों ने किया एसएसपी का घेराव

संवाद365/कुलदीप राणा 

45590

You may also like