JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन अनुचित… सुलझ चुका है फीस का मुद्दा: निशंक

January 15, 2020 | samvaad365

दिल्ली: दिल्ली में चल रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की फीस संबंधित मामले को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चाओं के बाद सुलझा लिया गया। जिसके बाद निशंक ने जेएनयू में जारी जारी विरोध को अनुचित करार दिया है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि जेएनयू छात्रों का विरोध जारी रखना उचित नहीं है क्योंकि शुल्क वृद्धि का मुद्दा सुलझाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चा के बाद जेएनयू के शुल्क संबंधी मुद्दों का समाधान हो चुका है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि छात्रों की मुख्य मांग सेवा और सुविधा शुल्कों में वृद्धि तथा अन्य संबंधित मुद्दों का अब निपटारा किया जा चुका है। इसलिए छात्रों द्वारा प्रदर्शन जारी रखना उचित नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: निःशुल्क ब्रेन एवं स्पाइन कैंप… गरीब तबके तक इलाज पहुंचाने की मुहिम

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ लूट… पांच लाख लेकर लुटेरे फरार

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45574

You may also like