रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में सप्लाई हो रहे हैं सड़े गले मुर्गे, स्थानीय लोगों ने ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा

September 6, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: जहां एक तरफ पहाड़ों में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं हरियाणा से सड़े गले बीमार और मरे हुए मुर्गों की सप्लाई पहाड़ों में की जा रही है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि इन वाहनों को देखा या जांचा नहीं जा रहा है। हरियाणा से लाया जा रहा सड़े गले मुर्गों के ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया ये ट्रक केदारघाटी की ओर जा रहा था। लोगों ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया।

हैरानी की बात यह है ट्रक ड्राइवर ने मुर्गों का फर्जी मेडिकल बना रखा था. जिसमें ना तो किसी सरकारी डॉक्टर अथवा अस्पताल की मोहर और संस्थान का नाम था और ना ही मुर्गों की संख्या। कोतवाली रुद्रप्रयाग से सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप राही ने ट्रक को कब्जे में  लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: गैंगरेप का आरोप लगाकर महिला कर रही थी ब्लैकमेल, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

संवाद365/कुलदीप राणा

53953

You may also like