रूद्रप्रयाग: वन विभाग के कार्यालय में वॉल पेंटिंग बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

December 31, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग में इन दिनों वन विभाग का कार्यालय चर्चाओं में है, वजह है  प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह की नई पहल.

रूद्रप्रयाग जनपद में पाये जाने वाले वन्य जीवों के अगर आपको दर्शन करने हैं तो फिर वन विभाग के कार्यालय में आ जाइए. यहाँ वन विभाग ने कोई चिड़िया घर तो नहीं बनाया है लेकिन बेहतरीन वाॅल पेंटिग के जरिये कार्यालय भवन और परिसर की दीवारों पर पहाड़ की प्राकृतिक सौन्दर्य और वन्य जीवों को उकेरा है. वन विभाग के कार्यालय आने वाला हर शख्स इन वॉल पेंटिंग की ओर आकर्षित हो रहा है.

वाॅल पेंटिग के जरिए बाॅज, बुरांश, चीड़ देवदार के जंगल बनाये गए हैं तो वहीं यहां के प्रसिद्ध जानवर गुलदार, हिम तेंदुआ, हिमालयी थार, भालू, काकड़ के साथ ही मोनाल, कौआ कटफोड़ा, गौरियां आदि पक्षियों के चित्र मनमोहित कर दे रहे हैं.

दरअसल प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने यह अनूठी पहल की है। इस पूरी सोच को व्यवहार में उतारने का मकसद पहाड़ की प्राकृतिक सौन्दर्य और जीव जन्तुओं के दर्शन यहां आने वाले आगान्तुकों और पर्यटकों को करवाये जा सके. बीते एक सप्ताह से वन विभाग रूद्रप्रयाग के कार्यालय और परिसर की दीवारों को कलाकार आर्ट स्टूडियों दिल्ली के 11 सदस्यीय चित्रकारों टीम द्वारा पहाड़ी परिवेश को उकेरा जा रहा है.

प्रकृति के प्रति वन विभाग की जो भूमिका होती है प्रभागीय वनाधिकारी की यह पहल वास्तव में  उसे दर्शा रही है जबकि पहाड़ के जंगल, ताल, झरने और वन्य जीव जंतुओं को वाॅल पेंटिग के जरिए उकेरकर एक मंच पर आने वाले पर्यटकों को भी उनके दर्शन करने को मिल रहा है. वन विभाग के कार्यालय आने वाला हर शख्स इन दृश्यों की ओर आकर्षित हो रहा है.

(संवाद365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-चंबा: क्विक रिस्पॉन्स टीम ने लगाया शिविर, 37 शिकायतें दर्ज 17 का त्वरित निस्तारण

57121

You may also like