रुद्रप्रयाग: क्वारंटीन सेंटर से लोगों की अजीबोगरीब शिकायतें… क्या सच में डरा रहा है भूत !

May 28, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: पहले ही बता दें कि हमारा मकसद किसी को डराना नहीं है…. सिर्फ खबर बताना है…. एक ओर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रवासियों की अजीबोगरीब शिकायतें भी सुनने को मिल रही हैं, जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 400 के लगभग क्वांरनटाइन सेन्टर बनाये गये हैं, वहीं करीब 715 से ज्यादा प्रवासियों को होटलों में संस्थागत क्वांरनटाइन भी किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वांरनटाइन सेन्टर से अजीबोगरीब ढंग से भूतों द्वारा डराने की शिकायतें आ रही हैं, रूद्रप्रयाग जिले के बावई गांव में स्कूल में क्वांरनटाइन किए गये इन प्रवासियों की शिकायत है कि यहां भूत आता है और थालियों को बजाने के साथ ही रात में डरावनी आवाजें व खिड़की दरवाजे बजाता है…. आप भी सुनिए…

वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि कई प्रवासी इस तरह भूतों की अफवा फैलाकर क्वारंटीन से बचने का प्रयास कर रहे हैं… जबकि भूतों को लेकर गांव में रहने वाले लोगों में कोई डर कभी रहा ही नही है.

अब इसे अन्धविश्वास कहें या इन प्रवासियों का वहम या फिर क्वांरनटाइन सेन्टरों में न रहने की इच्छा लेकिन भूतों के इस डर की ऐसी शिकायतें स्थानीय विधायक मनोज रावत से भी कई प्रवासियों ने की है, विधायक मनोज रावत का कहना है कि गांव पहुचे प्रवासियों में डर का माहौल पहले से ही है. और गांव से दूर बनाये गये स्कूलों की छत टीन चदर की हैं ऐसे में उनसे आने वाली आवाज को भी बहमवश प्रवासी भूत समझ बैठ सकते है. प्रवासियों में इस सम्बन्ध में जागरूकता की जरूरत है.

बहरहाल हम भूतों की इस शिकायत की पुष्टि नहीं करते है और ना ही भूत प्रेतो की बातों पर यकीन। हम इसे एक अफवाह मात्र कहते है।अब प्रशासन के सामने ऐसी समस्याओं से निपटने की भी एक बडी चुनौती है।

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: कोरोना संक्रमण के 62 नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 469

संवाद365/कुलदीप राणा

50226

You may also like