मित्र पुलिस को सलाम… चंबा के 85 गांवों में खुद पहुंचाया राशन

April 10, 2020 | samvaad365

लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियों को दूर करने में उत्तराखंड पुलिस जुटी हुई है. चम्बा थाना क्षेत्र के 85 गांवो में पुलिस ने राशन किट पहुंचाई. पहले आप ये जानिए किट में क्या क्या है.

इस किट में

10 किलो आटा, 05 किलो चावल, 02 किलो दाल, 01 किलो नमक, 01 लीटर तेल, 500 ग्राम बड़ी, 500 ग्राम बेशन, 250 ग्राम मसाले, 01 पैकेट चाय पत्ती, 01 नहाने का साबुन.

चंबा थाना के एसएचओ सुन्दरम शर्मा की अगुवाई में यह कार्य किया गया. चम्बा चम्बा शांति समिति ग्रुप वट्सअप में श्याम को तय कर लेता है कि किस गांव में कितनी सामाग्री की आवश्यकता है. उसी हिसाब से सामाग्री भेजी जाती है. ऐसे में दिव्यांग और बुजुर्गो तक भी राशन पहुंचाया जा रहा है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत)

यह खबर भी पढ़ें-उड़ीसा ने आगे बढ़ाया लॉकडाउन… अब 30 अप्रैल तक रहेगा जारी

 

48478

You may also like