आज से प्रदेश में कोविड गाइ़डलाइन के तहत खुले कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल

January 31, 2022 | samvaad365

कोरोना के केस बढ़ने पर शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। आज से कक्षा 10 वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के स्कूलों में सैकड़ों की तादाद में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। कक्षाओं के नियमित संचालन से उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर हो सकता है खराब, मौसम विभाग ने दी शीतलहर, तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

72022

You may also like