नई रोस्टर प्रणाली को लेकर सचिवालय संघ ने फूंका यशपाल आर्य का पुतला

September 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती में लागू आरक्षण रोस्टर का को नए सिरे से पुनर्निर्धारण किए जाने के बाद, मंत्री और विधायकों को इसकी एससी कोटे में पहल और आरक्षण वर्ग की पैरवी को लेकर राजनीति गरमा गई है. नई रोस्टर प्रणाली में बदलाव किए जाने के चलते जनरल ओबीसी इंप्लॉयज संगठन कल पहले तो मुख्यमंत्री से मिला और पूरी तरह बात न बनने पर आज संगठन ने केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का पुतला फूंकते हुए अन्य विधायकों के खिलाफ नारबाजी की पुतला दहन करते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना था, कि जिस तरह से रोस्टर प्रणाली को लागू किया गया है वह सरासर गलत है.

ऐसे में सामान्य वर्ग के लिए पदोन्नति के द्वार बंद हो चुके हैं, लिहाजा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.  साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से यशपाल आर्य की अध्यक्षता में यह कमेटी बनी है, लेकिन वह और उनके साथ के कुछ विधायक जाति विशेष और आरक्षित दल  की पैरवी कर रहे हैं, जो कि सरासर विधानसभा में विधायक पद और मंत्री पद के दौरान ली गई शपथ के खिलाफ है.  प्रदर्शनकारियों ने सीधे तौर पर यशपाल आर्य और उनके सहयोगी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग उठाई है.

(संवाद 365/ किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

 

 

 

41628

You may also like