टिहरी: पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

September 17, 2019 | samvaad365

 टिहरी: पंचायत चुनाव को लेकर टिहरी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारीयां पूर्ण कर दी है. जिले में तीन सरणों में चुनाव होने है, जिसके चलते पहले चरण में चम्बा, जाखणीधार और घनसाली, जबकि दूसरे चरण में प्रतापनगर, थौलधार और जौनपुर साथ ही तीसरे चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेन्द्रनगर ब्लॉक में चुनाव सम्पन्न किये जाने हैं. जिसके प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये हैं.

साथ ही एआरओ और आरओ भी नियुक्त कर दिये गये हैं. इसके साथ-साथ प्रथम चरण में एआरओ और आरओ को प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. और हर विकासखण्ड में एक सुविधाजनक कॉउन्टर लगाया गया है. जिसके चलते किसी भी प्रत्याशी को असुविधा न हो. साथ ही जिला स्तर व आरओ लेवल पर भी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात कर दी गई साथ ही आबकारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने व्यापारी को दुकान से घसीटा…सीसीटीवी में कैद हुआ मामला… व्यापारियों में आक्रोश

 

41624

You may also like