हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर की गई माॅक ड्रिल, आईजी गुंज्याल बोले पुख्ता की रही है सुरक्षा

January 8, 2021 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। वहीं कुंभ मेले की सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई, इस मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया, जिसमें आतंकियों ने वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया, तभी आतंकी हमले की सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता ने मोर्चा संभाल लिया, वहीं पूरे इलाके को सील भी किया गया.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल के दौरान कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई, पुलिस और एटीएस ने मिलकर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए की गई है।

(संवाद 365/नरेश तोमर )

यह भी पढ़ें-कौशांबी: जेल प्रशासन की अनूठी पहल, कैदियों को बना रहा आत्मनिर्भर

 

57349

You may also like