उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर शिवसैनिकों ने किया नेत्र शिविर का आयोजन

July 26, 2019 | samvaad365

देहरादून: शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के मौके पर देहरादून में शिव सैनिको के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन शिव सेना मुख्यालय में किया गया. नेत्र जांच शिविर में लगभग 250 लोगो ने नेत्रों की जांच की गयी. गोविंदगढ स्थित शिव सेना मुख्यालय में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर गौरव कुमार ने रिबनकाटकर नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि 27 जुलाई सभी शिव सैनिको के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन शिव सैनिको के मार्ग दर्शक एवं हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के सपनो को पूरा करने के लिए उद्धव ठाकरे का जन्म हुआ. आज पूरे देश मे शिव सेना समाज की सेवा के लिए अपनी पहचान बना चुकी है. जरूरतमंद लोगो की मदद, असहाय कन्याओं का विवाह, रक्तदान, नेत्र दान जितने भी सामाजिक कार्य हैं उनमें शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से प्रेरणा लेकर मजबूती से कार्य किए जा रहे हैं. इस अवसर पर शिव नारायण, मनमोहन सहानी, विकास सिंह, मनोज सरीन, शुभनिश, विजय गुलाटी, ललित श्रीवास्तव, पंकज तायल, विकास राजपूत, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, मनोज वोहरा, अमन अहूजा आदि मौजूद थे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-केदारनाथ के बाद अब चमकेगा बद्रीनाथ… पहले फेज का काम शुरू

39725

You may also like