केदारनाथ के बाद अब चमकेगा बद्रीनाथ… पहले फेज का काम शुरू

July 26, 2019 | samvaad365

चमोली: केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत केदारनाथ को संवारने के बाद अब बदरीनाथ को संवारने का काम शुरू हो गया है. पहले फेस में पार्किंग और यात्रियों को कंट्रोल रजिस्ट्रेशन और टोकन लेने के लिए यात्री कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिसमें 6 हजार लोग बैठ सकें. जोशीमठ के एसडीएम के अनुसार प्रसाद योजना के तहत केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ को संवारने का पहले चरण का काम शुरू हो गया है. जिसमे सबसे पहले पार्किंग और यात्री कंट्रोल रूम जहां यात्री सुविधा केंद्र भी होगा यात्री कंट्रोल रूम में एक समय मे 6 हजार यात्री की व्यवस्था होगी 6 हज़ार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन यही पर होगा और यही से एक समय मे 6 हजार यात्री बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए जाएंगे.

अगले चरण में मंदिर के आस पास की जगहों पर भवनों को हटाया जाएगा और मंदिर परिसर के 300 मीटर के एरिया को खाली रखा जाएगा, प्रसाद योजना पूरी होते ही मंदिर हर तरफ़ से दिखाई देगा, मंदिर परिसर एकदम खाली रहेगा जिससे दूर से भी मंदिर चमकता हुआ दिखाई देगा.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-जय हिंद… तस्वीरों में जानिए कारगिल युद्ध की बड़ी बातें

 

 

39721

You may also like