बागेश्वर जिला मुख्यालय पहुंची श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा- पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने किए दर्शन

April 28, 2022 | samvaad365

बागेश्वर जिला मुख्यालय में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा बागेश्वर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मंडलसेरा बायपास रोड पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। शहर के बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां से गोल्ज्यू रथ ढोल-नगाड़ों के साथ चंडिका मंदिर पहुंचा। यहां पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने गोल्ज्यू के दर्शन किए। पिथौरागढ़ से यात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गोलज्यू रथ बागनाथ मंदिर पहुंचा। संयोजक गणेश सिंह मर्तोलिया, बताया गोलज्यू यात्रा का शुभारंभ पिथौरागढ़ ज़िले के धारचूला के धरती धार से प्रारंभ हुई।

यात्रा के दूसरे पड़ाव बागेश्वर ज़िले के कांडा तहसील के मंतोली ग्राम के गोलू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जिला मुख्यालय में भागीरथी बायपास रोड पर फूल मालाओं के साथ महिलाओं ने भव्य स्वागत किया गया। गोलज्यू डोला व ध्वज के साथ यात्रा शहर के बागनाथ मंदिर पहुंची। बागनाथ धाम दर्शन के बाद यात्रा मां चंडिका मंदिर में पहुंच गई है। यहां भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। मां चंडिका मंदिर में भक्तों ने भंडारे का आयोजन भी किया है। यात्रा का अगला पड़ाव ज़िले के गरुड़ ब्लॉक के गोलू मंदिर को रवाना होगी।

संवाद365, हिमांशु गरिया

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

75086

You may also like