राजभवन में वसंत उत्सव की धूम, रंग बिरंगे फूलों का लोगों ने किया जमकर दीदार

March 9, 2022 | samvaad365

राजभवन में वसंत उत्सव की धूम रही । रंग बिरंगे कई प्रजातियों के फूलों से राजभवन खिल उठा । दूर दूर से आए लोगों ने राजभवन में फूलों की महक के बीच जमकर आनंद लिया । इस वसंत उत्सव को आयोजित करने का मुख्य उदेदेश्य आमजन को प्रकृति से जोडऩे, जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्तराखंड में पुष्प उत्पादन आर्थिकी को मजबूत करना रहा । इस खास मौके के सफल बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। जौनसारी नृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया । वहीं सीएम धामी ने भी आई टीबी पी के जवानों के साथ लोकगीतों पर जमकर आनंद लिया और बैंड धून के साथ ड्रम बजाते हुए वसंत उत्सव को यादगार बनाया ।

इस मौके पर रंग बिरंगे फूलों का दीदार करने पहुंचे लोगों ने कहा कि वो यहां आकर काफी खुशनुमा महसूस कर रहे हैं । इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए । वसंतोत्सव के दौरान कई सारी आयोजित प्रतियोगिताओं के विजाताओं के साथ ही विभिन्न उत्पादों और बागवानी के विजेताओं को राज्यपाल ने सम्मानित किया । वहीं सम्मान पाकर सभी विजेता काफी खुश नजर आए ।

संवाद365,डेस्क

 

 

73140

You may also like