46 वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का सुबोध उनियाल ने किया उद्घाटन

September 27, 2022 | samvaad365

3 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 46 वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने किया.

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के इस्टालों का फीता काटकर उद्घाटन किया.

खास बात यह थी कि टिहरी के जिला अधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पाँगती इस मेले के विशिष्ट अतिथि थे, जिन्होंने वर्ष 1974 में इस मेले को बड़े स्तर पर आयोजित करने की नींव रखी थी.

मेले के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के कहने पर विशिष्ट अतिथि पाँगती जी द्वारा मेले की घोषणा के साथ ध्वज फहराया गया;

इस मौके पर प्राथमिक,हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज, डिग्री कॉलेज के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत व विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित झलकियों से भरपूर मनमोहक झांकियों का मेले में उपस्थित भारी संख्या में दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया.

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के बन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर हैं, इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है,
उन्होंने कहा कि श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है, कहा कि इस मेले के माध्यम से यहां मेला का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्रियों द्वारा प्रदेश का संस्थान पीटीसी तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी रोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा होने के बाद, आज इनका लाभ उठाया जा रहा है.

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मैराथन रेस, टेबल टेनिस सहित डेढ़ दर्जन खेल आयोजित किए जाते हैं और रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुफ्त उठाते हैं।
नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मां कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर जाकर मन्नते मांगते हैं, और कहा जाता है कि जो सच्चे मनोभावों से कुंजापुरी मंदिर जाते हैं ऐसे श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं,

(संवाद 365, वाचस्पति रयाल)

ये भी पढ़ें : पौड़ी- अंकिता के परिजनों से मिले चकराता विधायक प्रीतम सिंह

81649

You may also like