जोशीमठ को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, होटलों का ध्वस्तीकरण जारी

January 15, 2023 | samvaad365

सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की देखरेख में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ढहाने की कार्रवाई रविवार चौथे दिन भी जारी है। दो दिनों तक टीम ने होटल में रखीं सामग्री को क्रेन के सहारे जमीन पर उतारा और उसके बाद पानी की टंकियों को खाली करवाया। आज पीएमओ से सचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंच गए हैं।

शनिवार को हथौड़े से होटल का डिस्मेंटल का काम शुरू हो गया है। दोनों होटलों को चरणबद्घ तरीके से अगले पांच दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा। इन होटलों को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों व एसडीआरएफ की टीम डिस्मेंटल कर रही है। मजदूरों के द्वारा होटल की खिड़की व दरवाजों के साथ ही अन्य सामान को निकालने के बाद अब हथौड़े और घन के सहारे होटल की दीवारों को तोड़ा जा रहा है।

होटलों के दोनों ओर से बदरीनाथ हाईवे पर बैरिकटिंग कर वाहनों और आम लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। होटल के मलबे को वाहनों के जरिए निस्तारित किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि होटल के छत की टिन से लेकर सभी छोटी सामग्री को भी सुरक्षित निकाला जा रहा है। मलबे को सुरक्षित स्थानों पर निस्तारित किया जा रहा है।

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा कल सुनवाई

दूसरी तरफ उत्तराखंड के जोशीमठ में आए संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

जोशीमठ अपडेट

  • होटल माउंट व्यू और मलारी इन के डिस्मेंटल करने का काम जारी है। अब होटल की दीवारों को तोड़ने का काम चल रहा है।
  • -आज पीएमओ से सचिव मंगेश घिल्डियाल पहुंचे जोशीमठ।
  • प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत भी जोशीमठ में डटे हुए हैं।
  • तहसील परिसर में आज भी आपदा प्रभावितों का धरना-प्रदर्शन।
  • जोशीमठ नृसिंह मंदिर में यज्ञ का आयोजन।
  • ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी पहुंचेंगे जोशीमठ।
  • रातभर राहत शिविरों में रहने के बाद सुबह ही अपने घरों को लौट रहे प्रभावित।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ भू-धंसाव : जेपी कॉलोनी में फूटे जलधारा की प्रवाह ने बढ़ा दी प्रशासन की चिंता

 

84860

You may also like