टिहरीः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील… सभी थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देश

March 27, 2020 | samvaad365

पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, जिस सम्बन्ध में डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिये गये हैं. की खरीदारी करते समय लोगों में एक निश्चित दूरी बनी रहे जिस हेतु समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत मे सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष  द्वारा आवश्यक सामान बेजने वाली दुकानों को बाहर पुलिस द्वारा प्रति व्यक्ति सोशल  डिस्टेन्स रखने हेतु उचित दुरी खडे होने हेतु चुने से गोल निशान बनाया गया.  जनपद टिहरी गढवाल के सभी बाजारों में जब सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक खरीदारी करने वाले व्यक्ति घरों से बाहर निकले तो नतीजा यह रहा कि दुकानों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगी, और लोगों को खरीदारी करने में मुश्किलों का सामना भी नहीं करना पड़ा.

(संवाद 365/ बलवंत रावत)

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना ने लौटाए पुराने दिन… कल से डीडी नेशनल पर होगा रामायण का प्रसारण

48090

You may also like