टिहरीः पुलिस ने तैयार किया एक्शन प्लान… समस्या के लिए नंबर जारी

March 27, 2020 | samvaad365

लॉकडाउन के दौरान खाद्यन्न, दूध, फल, सब्जी की आपूर्ति के लिए पुलिस प्रशासन ने एक्शन प्लॉन तैयार किया है. पुलिस ने दुकानदारों को ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि जगह से आने वाले माल के ट्रकों को तड़के दो से चार बजे के बीच अनलोड़ करने को कहा है. साथ ही सुबह चार से छह बजे तक दैनिक उपयोग में आने वाले सामान के पैकेट बनाने और सात से 10 बजे तक उनकी बिक्री करने के निर्देश दिए हैं. इससे जहां दुकानो में भीड़ नहीं लगेगी वहीं लोगों को भी जरूरी सामान सरलता से उपलब्ध हो जाएगा.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी डा योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति में विभिन्न वस्तुओं क आपूर्ति सामान्य तरीके से हो रही है. उन्होंने लोगों से धैर्य बनाने की अपील की. कहा कि विभिन्न स्थानों से आने वाले सामान के ट्रकों को जिले नहीं रोका जाएगा. लेकिन बड़े ट्रक में दो और छोटे ट्रक में एक ही व्यक्ति होना चाहिए. मोबाइल रिचार्ज की समस्या को देखते हुए पुलिस सप्ताह में दो दिन सुबह सात से दस बजे तक मोबाइल रिचार्ज की दुकानों को खोलने पर विचार कर रही है. केबल और न्यूजपेपर बांटने वालों को भी पुलिस पास निर्गत करेगी. गांव व कस्बों में सामान आपूर्ति कराने वाले ट्रकों को भी किसी भी समय पर अनलोड़ कराया जाएगा, इस दौरान ट्रक में पुलिस कर्मी भी रहेगा. पशु आहार और दवा की दुकानें में भी निर्धारित समय पर खुली रहेंगी. घर.घर आपूर्ति कराने के लिए दुकान स्वामियों से बैठक की जाएगी। छोटे वाहनों से मोहल्लों में जाकर आपूर्ति कराने पर विचार किया जा रहा है। जिले में पुलिस सहायता नियंत्रण नंबर बनाया है जिसमें कोई भी व्यक्ति वाह्टसएप से अपनी समस्या बता सकता है। इसके लिए 9411112975 और 8954732975 नंबर जारी किया है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत)

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील… सभी थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देश

48094

You may also like