टिहरी: चंबा टनल से लोगों के घरों में आई दरारें, दहशत में घरों में रह रहे लोगों को अब तक प्रशासन ने नहीं की कोई मदद

January 15, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के चम्बा मैं आल वेदर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है जिसका अब उद्दघाटन होना है । लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सुरंग से प्रभावित माठियांन गांव के ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिससे ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया.

ग्रामीणों ने कहा कि वह कई बार समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक उनको मुहवाज़ा नहीं मिल पाया है. ग्रामीणो ने कहा कि सुरंग के कारण उनके भवन मैं दरारें पड़ चुकी है वह डर के साये मैं जीने को मजबूर है। ग्रामीणो ने कहा कि उनकी मांग पर शीघ्र कार्यवाही नही की जाती तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-बंदर और सुंवर पहाड़ों की सबसे बड़ी समस्या: डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल

57573

You may also like