टिहरी: नए साल से बांध प्रभावितों को आ सकती हैं मुश्किलें … बोट संचालकों ने दी सेवा बंद करने की चेतावनी

December 29, 2019 | samvaad365

नए साल से टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार ब्लाक के लोगों की मुश्किले बढ़ सकती है. झील में संचालित नौ निजी बोट मालिकों ने अप्रैल से भुगतान न होने के कारण 31 दिसंबर से बोट सेवा बंद करने की चेतावनी दी है. फेरी बोट यूनियन ने इस संबंध में पुनर्वास निदेशक को ज्ञापन भी दिया. कहा कि नौ माह से बोटों का भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक परेशानियां से जूझना पड़ रहा है.

प्रत्येक वर्ष अनुबंध के आधार पर निजी बोटें ली जाती है. बोटों को संचालित करने को अब तक टीएचडीसी पुनर्वास निदेशालय को बजट देता रहा है.  लेकिन इस वित्तीय वर्ष में अभी तक बोट संचालन को टीएचडीसी ने बजट नहीं दिया है. इस बाबत ईई पुनर्वास पीएन राय का कहना है कि बोट संचालन को टीएचडीसी ने इस वित्तीय वर्ष कोई भी बजट नहीं दिया है. जिससे दिक्कतें आ रही है. टीएचडीसी से बजट की मांग की जा रहा है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-विंटरलाइन कार्निवाल में ‘भैलू’ खेलते नजर आए देहरादून डीएम रविशंकर

 

44973

You may also like