विंटरलाइन कार्निवाल में ‘भैलू’ खेलते नजर आए देहरादून डीएम रविशंकर

December 29, 2019 | samvaad365

मसूरी में आयोजित विंटर लाइन कार्निवाल में चौथे दिन शहर के लंढौर बाज़ार से माल रोड और गाँधी चौक तक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के शहीद स्थल पर पहाड़ की संस्कृती से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मसूरी पहुंचकर कार्यक्रमों में शिरकत की.

इस मौके पर जनपद उत्तरकाशी से आई हुई टीम ने शहर के भगत सिंह चौक से लेकर शहीद स्थल तक लोक नृत्य किया एवं शहीद स्थल पर परम्परिक पहाड़ी दिवाली में खेले जाने वाले भेलो का प्रदर्शन दिखाया. वहीं जिलाधिकारी सी रविशंकर भी भैलो खेलते नजर आए.  इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा की उत्तराखंड में घूमने आने वाले सैलानियों को यहाँ की संस्कृती, वेशभूषा, खानपान के बारे में ज्यादा पता नही होता. हमारी जिमेदारी है की उत्तराखंड की संस्कृती को जन.जन तक पहुचना है. जिसके लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत ज़रूरी है.

(संवाद 365/ राजवीर रौंछेला )

यह खबर भी पढ़ें-नागरिकता कानून को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी चलाएगी अभियान ये है प्लान

 

44970

You may also like