गर्मी के सीजन में बीमारियों की रोकथाम के लिए टिहरी जिले का स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर

March 16, 2022 | samvaad365

गर्मी का सीजन शुरू होते ही,कई तरह की बीमारियाँ पैर पसारने लगती हैं, इसके रोकथाम के लिए, टिहरी जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।  ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग टिहरी जनपद के चंबा-नई टिहरी-कोटी कालोनी व बीपुरम से होकर जाता है। यात्रा सीजन में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों को रास्ते में यदि एशिया की प्रसिद्ध नई टिहरी झील के दीदार हो जाए ,तो भला वे इसका लुप्त उठाने में क्यों पीछे रहेंगे।

जाहिर सी बात है कि झील की खूबसूरती की बानगी को देख झील के आसपास पर्यटकों व यात्रियों का जमावड़ा लग जाता है,वैसे भी भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए अक्सर पर्यटक व यात्री पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। फिर ऐसी गर्मी में यदि सड़क मार्ग से चलते नई टिहरी झील के दीदार हो जाए तो भला कौन यात्री बोटिंग नहीं करना चाहिए ।  गर्मियों में अक्सर बीमारियों का फैलने का भय बना रहता है, ऐसे में यात्रा रूट व हर साल नई टिहरी झील में बढ़ती पर्यटकों/यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बेहद चौकन्ना है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन का कहना है कि बी पुरम से लेकर प्रताप नगर तक साफ-सफाई से लेकर दवाओं का छिड़काव के लिए प्रतिदिन सभी आवश्यक निर्देश देकर विभाग को बाकायदा अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न ना हो पाय और समय रहते हुए समस्या का निदान किया जा सके।

संवाद365,डेस्क

 

73311

You may also like