दून विश्वविद्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 64वीं जयंती पर सेमिनार में दी उन्हें श्रद्धांजलि

March 16, 2022 | samvaad365

देहरादून के दून विश्वविद्यालय में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 64वीं जयंती पर कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।  इस दौरान “सीमा सुरक्षा : राष्ट्रीय सुरक्षा” पर आयोजित सेमिनार में पहुंचे तमाम लोगों ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे जिन्होंने शहीद बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की जनरल रावत की वीरता और पराक्रम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर लेफ्टिनेट जनरल जयवीर सिंह नेगी ने भी शिरकत की । वहीं विशिष्ट अतिथियों में एडीजी मनोज रावत, रि. एडमिरल ओपीएस राणा, ब्रिगेडियर शिवेंद्र सिंह औऱ डीआरडीओ के डायरेक्टर बीके दास ने भी कार्यक्रम में शिरकत की । वहीं देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी इस दौरान मौजूद रहे । सभी लोगों ने सीडीएस रावत को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी । वहीं विश्वविद्यालय में इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया । जिसमें युवाओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया ।इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भी रक्तदान कर रहे युवाओं से मुलाकात कर उनकी सराहना की । विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में वहां के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे ।

संवाद365,डेस्क

 

 

73309

You may also like