टिहरी: DM इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

November 20, 2020 | samvaad365

टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी, स्त्री रोग और बाल रोग कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष समेत कई कक्षों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर और कक्षों में गन्दगी पाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की. साछ ही अस्पताल प्रबन्धन को अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने के निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा0 अमित राय अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश सीएमओ को दिये.

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबन्धन को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाए. बता दें कि जिला अस्पताल में 50 अल्ट्रासाउण्ड प्रतिदिन किये जाने की क्षमता है लेकिन प्रतिदिन लगभग 100 मरीज अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं.

वहीं जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से चिकित्सालय फार्मेसी से मिलने वाली दवाईयों और बाहर से क्रय की जाने वाली दवाईयों, भोजन आदि की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं के बारे में वार्ता की गयी।

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021: ‘आयुर्वेद को विश्व पटल पर पहुंचाने का होगा काम’

56062

You may also like