टिहरी: नागरिक मंच और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने की बैठक

July 5, 2021 | samvaad365

नई टिहरी शहरी की समस्याओं के समाधान को लेकर नागरिक मंच व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल ने शहर की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जल एवं सीवर शुल्क के देयक व सीवर लाईन की व्यवस्था के तहत नगर के कतिपय कालोनियों में सीवर लाईनकी मरम्मत या नियमित सप्लाई पर जल संस्थान द्वारा कार्यवाही न करना, शहर के जिन ब्लाकों की सीवर लाईन मुख्य लाईन से नंही जुडी है उनको मुख्य लाईन से जोड़ने, ढुगीधार के समीप प्राकृतिक जल श्रोत पर हो रहे सीवर लाईन के रिसाव को रोकने की बात कही।

यह भी पढ़ेंरुद्रप्रयाग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूडा के पास एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गिरी,2 लोगो की मौत

जिसपर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि शहर में कुछ सीवर आवासीय भवन के नीचे से होकर गुजरती है साथ ही इन सीवर लाईनों को मुख्य लाईन से जोड़ने के लिए प्रयाप्त वैकल्पिक जगह का भी अभाव है, जिसको मुख्य सीवर लाईन से जोड़ पाना सम्भव नहीं है। जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को निर्देश दिये कि जिन सीवर लाईनों को शिप्ट करते हुए मुख्य लाईन जोड़ा जा सकता है उन्हे जोड़ की कार्यवाही, ढुंगीधार के प्राकृतिक श्रोत पर सीवर के रिसाव को प्राथमिकता के अधार पर रोकने के निर्देश दिये हैं।

 

यह भी पढ़ें-सीएम पुष्कर धामी की पहली कैबिनेट बैठक में लिये 6 संकल्प और 7 फैसले,जानें क्या है फैसले

शहर में आवारा पशुओं के विचरण पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को गांयो को गौशाला में रखने, सुवरों को पकड़ने के लिए टीम का बनाने व श्वान पशुओं के बध्याकरण की कार्यवाही के निर्देश दिये है। नगर की सफाई व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को एक निर्देश दिये कि नालियों के अलावा अन्य जगहों पर बिखरे कूडें के एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुए 15 अगस्त तक शहर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिये है। वहीं मंच ने नई टिहरी से आवागमन करने वाली बसों को 15 मिनट तक नई टिहरी में रुकने की बात कही ताकि शहर से अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को आसानी हो सके। जिसपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश हैं।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-प्रदेशवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने लिया बड़ा फैसला

63458

You may also like