टिहरी: चेकपोस्ट, कोविड अस्पतालों, आपदा सेंटर में लगातार नजर रख रहीं हैं डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव

April 27, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले में कोरोना पर काबू पाने के लिए डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव जान से अपने अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य में लगी हुई हैं और हर दिन चेकपोस्ट, कोविड अस्पतालों, आपदा सेंटर में जाकर नजर रख रही हैं.

डीएम कोविड 19 कि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने में लगी हैं. साथ ही कोविड ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि टिहरी जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की चेकपोस्टो पर कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद उनकी पूरी डिटेल पता मोबाइल नंबर नोट करके  जिले के अंदर प्रवेश करने दें.

डीएम इवा ने टिहरी जिले के भद्रकाली, कैलाशगेट और तपोवन चेकपोस्ट पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही  नरेंद्रनगर अस्पताल,सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज पहुँच कर  कोविड के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारियों से जानकारी ली।डॉ द्वारा दिए जा रहे उपचार के साथ ही रिकवरी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।सीएमएस व अन्य डॉक्टरों से कोरोना से निपटने में आ रही दिक्कतों के बारे में पूरी जानकारी ली.

जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना से जंग लड़ने में स्वास्थ्य विभाग की ज्यादातर टीमें टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में लगी हुई हैं,ओपीडी चल रही हैं, कोरोना की इस जंग में स्टाफ की कमी को देखते हुए उपनल और पीआरडी से स्टॉप मांगा गया है, स्टाफ नर्स, आया की कमी तुरंत पूर्ण कर ली जाएगी,साथ ही इक्विपमेंट्स ही कमी पूरी करने के लिए फंड आ चुका है तुरंत इक्विपमेंट्स की व्यवस्था भी की जाएगी,इस मौके पर डीएम ने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें:  बागेश्वर ज़िले में कोरोना से एक ही हफ्ते में तीसरी मौत

60919

You may also like