बागेश्वर ज़िले में कोरोना से एक ही हफ्ते में तीसरी मौत

April 27, 2021 | samvaad365

बागेश्वर ज़िले में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे अब मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे ज़िले लगातार तीसरी मौत हुई कोरोना की दूसरी लहर ने बागेश्वर जिले में तीसरी जान ले ली है। इस प्रकार बागेश्वर जिले में कोरोना से कुल 20 मौतें हो चुकी है। बागेश्वर स्टेजिंग एरिया में कपकोट निवासी 49वर्षीय व्यक्ति का 26 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट किया गया था। कोरोना पाजीटिव आने पर उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया जंहा ईलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.

बागेश्वर जिले में कोरोना से 20 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना की पहली लहर से जिले में 17 व्यक्तियों की मौत पहले ही हो चुकी थी। एक हफ्ते में अब दूसरी लहर से अब तक ज़िले में कुल 03 की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं उन्होंने सभी से कोविड गाईड लाइन पालन और सतर्कता हरतने को कहा है.

कपकोट ब्लॉक के भयु के चन्द्र शेखर 49 साल के एक व्यक्ति का कल ही एंटीजन टेस्ट किया था। कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर बागेश्वर में भर्ती किया गया। देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले मे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है दिन कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे है 25 को 76 केस, 26 को 60 केस और कल 27 को 76 केस सामने आए है। सीएमओ बी.डी जोशी ने बताया कि एक हफ्ते मे 250 से अधिक केस सामना चुके है। उन्होंने बताया कोरोना के साथ साथ उनको सुगर और दूसरी बीमारियां भी थी। साथ ही उनके द्वारा वैक्सिन भी नही लगाई गई थी। सभी से प्रशासन के द्वारा जारी अपील और कोविड गाइड लाइन को मानने को कहा गया.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें:  कोविड कर्फ्यू के दौरान पत्रकारों को प्रेसकार्ड के आधार पर आवाजाही की अनुमति

60914

You may also like