टिहरी: आंधी-तूफान से टिहरी बांध की झील में खड़ी छह बोट हुईं क्षतिग्रस्त, बोट संचालकों ने की मुआवजे की मांग

May 2, 2021 | samvaad365

टिहरी: कोरोना की मार से परेशान टिहरी बांध के बोट संचालकों पर अब खराब मौसम ने तगड़ा झटका दिया है। शुक्रवार सांय को टिहरी झील में आए आंधी-तूफान से छह से अधिक बोट को नुकसान पहुंचा है। दो बोट के इंजन टूट गए हैं जबकि अन्य की बाॅडी क्षतिग्रस्त हुई है। बोट संचालकों ने शासन-प्रशासन से सुरक्षा और मुआवजे की गुहार लगाई है.

कोरोना संक्रमण में पर्यटकों की बेरुखी को देखते हुए बोट संचालकों ने झील में रविवार से संक्रमण ठीक होने तक बोटिंग बंद करने का निर्णय लिया है. श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर चौहान ने बताया कि शुक्रवार सांय टिहरी बांध की झील में जबरदस्त आंधी-तूफान आया। सांय को समय होने के कारण सभी बोट प्वाइंट पर खड़ी थीं। जिसके कारण छह बोट को नुकसान पहुंचा है। बताया कि जयपाल रावत, मनोज तिवारी, राजवीर सिंह, कुलदीप पंवार, नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोगों की बोट को नुकसान पहुंचा है। इंजन और बाडी क्षतिग्रस्त होने से बोट संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया है। बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही झील में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। रही कसर खराब मौसम ने पूरी कर दी है। उन्होंने बताया कि रविवार (आज) से कोरोना संक्रमण की लहर न्यूनतम होने तक झील में बोट संचालन बंद रहेगा.

इधर, बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने टाडा के एसीइओ को ज्ञापन सौंपकर गत दिवस आंधी-तूफान से कई बोट संचालकों को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए मुआवजे और बोटिंग स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। कहा कि गत वर्ष भी मई और सितंबर माह में आंधी-तूफान से विभिन्न बोट को नुकसान पहुंचा था। लेकिन अभी तक सुरक्षा के उपाय टाडा ने नहीं किए हैं। उन्होंने कोरोना काल में बोट संचालकों, ऑपरेटरों को क्षतिपूर्ति धनराशि देने की मांग की है.

(संवाद365 , नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी को किया गया सैनिटाइज

61078

You may also like