टिहरी : लोक निर्माण विभाग की अनियमितता व कार्यप्रणाली से तंग आकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

September 6, 2021 | samvaad365

मामला प्रतापनगर के माजफ ग्राम पंचायत का है जो माजफ़ घोंडानी मोटर मार्ग वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है और काश्तकारों को मुआवजा तक नहीं मिल पा रहा है।काश्तकारों ने आरोप लगाया कि जिनको मुवाजा मिलना चाहिए था उनको नहीं मिला और जिनको नहीं मिलना चाहिए था उनको मिल गया है ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी के 7,7 खेत ईक्वायर कर दिए हैं और किसी का एक भी नहीं किया गया । लोगों को फसलाना तक नहीं मिला और विभाग हमेशा आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है जिसके कारण ना तो ग्रामीणों की सड़क बन पा रही है ना ग्रामीणों के खेतों की रजिस्ट्री हो पा रही है ना ग्रामीणों को उनको मुआवजा मिल पा रहा है और ना ही उनको फसलाना मिल पा रहा है।

जिस कारण ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली से तंग आकर आज माज़फ में लंबगांव प्रतापनगर रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया । जिसको देखते हुए एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास व PWD AE योगेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देकर 1 महीने के भीतर सभी मामलों को निपटाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों शांत हुए और चक्काजाम व धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने किया पदभार ग्रहण, कहा दिल्ली कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग शुरू की जाएगी

65880

You may also like