टिहरी: छठे दिन भी जारी रहा जनरल-ओबीसी संघ का प्रदर्शन

March 7, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा, आज भारी बारिश के चलते भी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. आज कर्मचारियों ने टिहरी जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वह किसी भी तरह अपने कार्य पर वापस नहीं आएंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि उन्हें इतने दिन आंदोलन करते हो गए लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है . उन्होंने ये भी कहा कि सरकार द्वारा अब शीघ्र उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की जाती तो 12 तारीख से आकस्मिक सेवाएं बंद की जाएंगी, उसके बाद भी कार्यवाही नहीं की गई तो चक्का जाम किया जाएगा.

(संवाद 365/बलवंत रावत) 

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः खाई में गिरी मैक्स मरने वालों की संख्या हुई 6

 

 

 

47532

You may also like