टिहरी : हंस फाउंडेशन ने चंबा प्रखंड के विभिन्न गांव के गरीब व जरूरतमंद ग्रामीणों को बांटी राशन किट

June 27, 2021 | samvaad365

हंस फाउंडेशन ने शहीद गबर सिंह नेगी मेला समिति के सहयोग से चंबा प्रखंड के विभिन्न गांव के गरीब व जरूरतमंद ग्रामीणों को करीब पांच सौ राशन की किट प्रदान की। इसके अलावा नगर क्षेत्र में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को भी फाउंडेशन की ओर से राशन किट दी गई। हंस फाउंडेशन ने मेला समिति की ओर से योग से मंजूड़, धारकोट, दिखोल गांव, थान गांव, जुगड़ गांव, डडूर, कोटीगाड़, गुल्डी, पुरसोल गांव, तुंगोली, फैगुल, सिलकोटी, खड़ीखाल, सिलोगी, सौंदकोटी, चामनी, वीड, सुटा बड़ा, आरकोट, देवरी मल्ली, देवरी तल्ली, भंडार गांव, चोपड़ियाल गांव आदि के करीब पांच सौ परिवारों को राशन किट दी गई। कुछ दिनों पूर्व फाउंडेशन की ओर से कोरोना रोकथाम कार्य में लगे चिकित्सक, पुलिसकर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकत्रियों को भी कोरोना सुरक्षा सामग्री दी गई थी। शहीद गबर सिंह नेगी मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हंस फाउंडेशन हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद करता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह पंवार, कवि सोमवारी लाल सकलानी निशांत, प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, प्रधान देवी सिंह, पूर्व प्रधान सत्यपाल गुसाईं, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, आनंद सिंह नेगी, विजेंदर सिंह, विनोद डबराल आदि मौजूद थे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग जनपद में मछली बीज उत्पादन होगा जल्द शुरू, धारकुड़ी गाँव में मस्त्य बीज उत्पादन केन्द्र की हो रही स्थापना

63099

You may also like