टिहरी: श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज

January 14, 2020 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्रनगर ब्लॉक के क्वीली-पालकोट (चाका) में श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज हो गया है। मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों के साथ इस मेले का शुभारंभ किया गया। पांच दिवसीय इस मेले का उद्घाटन कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया। मेले में स्थानीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों देकर मेले को यादगार बना दिया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने सरकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए।

सोमवार को चाका में पांच दिवसीय सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कोटेश्वर मेले दशकों से संचालित होता आया है। मेले ग्रामीण सभ्यताओं के दर्शन कराने के माध्यम होते हैं। सरकार पारंपरिक और पौराणिक मेले के संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने मेला स्थल पर विधायक निधि से रेलिंग निर्माण कार्य करने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ मेें लेकर कार्य कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती ने नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी, कुमाऊंनी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। रात्रि को प्रख्यात लोक गायक किशन महिपाल और संगीता ढ़ौंडियाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

यह खबर भी पढ़ें-खुद यमराज और भगवान गणेश यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं…

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़: अभी भी दिख रहे हैं बर्फ के साइड इफेक्ट

संवाद365/बलंवत रावत

45505

You may also like