खुद यमराज और भगवान गणेश यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं…

January 14, 2020 | samvaad365

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग द्वारा चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. परिवहन विभाग ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में यातायात नियमो को लेकर अनूठी पहली शुरू की है. विभागीय कर्मचारियों ने भगवान गणेश व यमराज का वेश धारण कर यह सन्देश देने की कोशिश की है कि यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमो का पालन नही करेगा तो सड़क दुर्घटना में यमराज उसे उठाकर ले जा लेगा. वही दूसरी ओर यदि दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट का प्रयोग नही किया तो सड़क दुर्घटनाओं में उन्हें अपना सिर भी गंवाना पड सकता है. भगवान गणेश जी को तो दूसरा सिर मिल गया था मगर सड़क दुर्घटना में आपको दूसरा सिर नही मिल सकता है. इसलिये हैलमेट का प्रयोग सभी को अवश्य करना चाहिए.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी) 

यह खबर भी पढ़ें- पिथौरागढ़: अभी भी दिख रहे हैं बर्फ के साइड इफेक्ट

 

45502

You may also like