टिहरी: बूढ़ाकेदार के कई गांवों में सुविधाओं का अभाव, नेटवर्किंग की सुविधा जीरो

July 12, 2020 | samvaad365

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सीमान्त क्षेत्र बूढाकेदार में 22 गाँव हैं जिनमें कम से कम 20 हजार की जनसंख्या है।  इन गांवों में एक भी टावर नहीं है इस क्षेत्र में आधे से ज्यादा गाँव तो ऐसे भी है जहां गाँव में कभी फोन पर बात भी नहीं हो पाती। दरअसल, सरकार द्वारा रोजगार न दिए जाने पर मजबूरन यहां के लोगों को रोजी रोटी के लिए बाहर जाना पड़ता है। बाहर रहने के दौरान कई महीनों तक घर पर बात नहीं हो पाती। जिसकी वजह से प्रवासी उत्तराखंडियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वहीं सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कहा गया लेकिन जहां नेटवर्क की सुविधा ही नहीं वहां ऑनलाइन पढ़ाई कैसे होगी। इन गांवों में रोजमर्रा की कई सुविधाओं का टोटा है जिसकी वजह से यहां से लोगों को पलायन करना पड़ता है। इन गांवों में न अस्पताल है और न ही अच्छे स्कूल हैं। वहीं   बूढाकेदार में बहुत सारे ऐसे गाँव हैं जहाँ नेटवर्किंग की सुविधा बिल्कुल भी नहीं है। इन गांवों में बूढाकेदार, मेड, मारवाड़ी, निवालगांव, पिंस्वार, कोटि, अगुण्डा, तितरुणा,घिंवाली, जखाणा आदि शामिल हैं। सरकारों को ऐसे गांवों पर ध्यान देने की जरूरत है यदि यहां सुविधाओं का अभाव होगा तो पहाड़ से पलायन होना लाजमी है।

यह खबर भी पढ़ें-बुलंदशहर: दबंगों ने की एक ही परिवार के चार लोगों की पिटाई, दो की हालत गंभीर

संवाद365/दरमियान सिंह बिष्ट

51823

You may also like