टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

April 2, 2021 | samvaad365

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने विकास भवन में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

बैठक में विधायक ने शियार पंपिंग योजना,मसूरी फल पटी योजना के विषय में जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की योजना समय के आधार पर पूरी हो. उनहोंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस सीजन में पानी मिलना चाहिए. कई योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही हैं. उन योजनाओं पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम के अधिकारी विधायक को योजनाओं के विषय में सही सही तथ्य नहीं रख सके विधायक ने बैठक में उपस्थित ना होने पर घनसाली के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखा तथा तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

विधायक ने कहा कि जो योजनाएं अधूरी पड़ी है और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं पर धांधली हुई है उसकी जांच के लिए और शासन को पत्र लिखेंगे

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-  ऋषिकेश: स्वर्ग आश्रम और मुनी की रेती क्षेत्र का एसएसपी पी रेणुका देवी ने किया निरीक्षण

59825

You may also like