टिहरी- 15 दिसम्बर तक दर्ज होगा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज, 15 जनवरी 2021 को होगा अंतिम सूची का प्रकाशन

December 11, 2020 | samvaad365

15 दिसम्बर तक दर्ज होगा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज
15 जनवरी 2021 को होगा अंतिम सूची का प्रकाशन: रूहेला

टिहरी: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चलाया जा रहा है. 15 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, प्रविष्टियों की शुद्धि और नाम हटाने के कार्य बीएलओ करेंगे। 15 जनवरी 2021 को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सीडीओ अभिषेक रूहेला ने बताया कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु वाले मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं है वह बीएलओ के पास जाकर फार्म-6 भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं.

इसके अलावा सूची से नाम अलग करने, अशुद्ध प्रविष्टियों को ठीक करने, फोटो पहचान पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त करने, दूसरे मतदेय स्थल पर शिफ्ट करने के लिए अभियान चल रहा है। बताया कि बीएलओ के अलावा आयोग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन कर सकते हैं। बताया कि वर्तमान तक जिले में कुल 927 मतदेय स्थलों पर कुल 5 लाख 3 हजार 247 मतदाता दर्ज हैं जिनमें से 2 लाख 59 हजार 116 पुरूष और 2 लाख 44 हजार 130 महिला मतदाता हैं। सीडीओ ने पुनरीक्षण कार्य का पोस्टर जारी करते हुए निर्वाचन विभाग के कार्मिकों, बीएलओ को समय सारण के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-जानें उत्तराखंड में सबसे पहले किन्हें मिलेगी कोरोना वैक्सीन क्या है राज्य सरकार का वैक्सीन प्लॉन

56523

You may also like