टिहरी: NSS सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

March 12, 2021 | samvaad365

12 मार्च को बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल, केमर टिहरी गढ़वाल में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का राजकीय प्रथमिक विद्यालय मठियाली बेलेश्वर में शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के 13 छात्र तथा 37 छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.

कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीसी उनियाल जे के द्वारा किया गया इस अवसर पर जितेंद्र डोभाल जी, मनोज नौटियाल जी एवं हर्षमनी उनियाल (पत्रकार)बेलेश्वर ने बच्चों को संबोधन किया.

कार्यक्रम के प्रथम दिवस को कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना पुरोहित के द्वारा सात दिवसो को आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की घोषणा की।
कार्यक्रमों में मुख्यता महिला सशक्तिकरण , पर्यावरण शिक्षा स्वच्छ्ता , नदी स्वच्छ्ता पर फोकस रहेगा. कार्यक्रम का समापन एक समूह गान के साथ समापन किया गया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- देहरादून: तीरथ सिंह रावत की बेटी ने पिता को बताया अपना हीरो

59204

You may also like