देहरादून: तीरथ सिंह रावत की बेटी ने पिता को बताया अपना हीरो

March 12, 2021 | samvaad365

तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर उनकी बेटी लोकांक्षा रावत बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह तक उनके पिता को सीएम बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी। बताया कि मैं स्कूल से पेपर देकर मां के साथ घर लौट रही थीं। कार में मम्मी ने फोन पर लाइव टीवी चला रखा था। कहा कि पापा से सुबह भी बात हुई, लेकिन तब तक कोई ऐसी बात नहीं थी। ये चौंकाने वाला था.

लोकांक्षा रावत ने कहा कि पापा मेरे लिए बहुत बड़े प्रेरणा स्त्रोत और हीरो भी है। क्योंकि मैंने उनके जीवन के उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। जिस तरह से वो पब्लिक की समस्याओं को सुनते है उन्हें हैंडल करते है। कहा कि राजनीति में रहते हुए वो घर के साथ अपनी जनता को भी समय देते है। बताया कि जब उन्हें पिता के मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिली तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने पिता को फोन किया। पिता से यह सुनते ही मां-बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ ही देर में लोगों के बधाई देने के लिए घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी की कमान मदन कौशिक को, बंशीधर भगत को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

59200

You may also like