टिहरी: सरकार के बयानों पर ग्राम प्रधानों का विरोध… ग्राम प्रधान बोले नहीं आई कोई धनराशि

May 22, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गांव में सरकार के द्वारा बजट दिए जाने के बयान को लेकर अब प्रधानों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रधानों को गांव में बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन करने के लिए राशि दी जा रही है, जो कि सरासर गलत है. अभी तक प्रधानों के खाते में कोई पैसे नहीं आए हैं. सरकार के द्वारा इस तरह के बयान से गांव में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। गांव में सभी लोग प्रधान को अलग नजर से ही देख रहे हैं. प्रधानों ने कहा कि इस समय मौजूदा हालत को देखते हुए प्रधान अपने खर्चे से लोगों की मदद कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 146

संवाद365/बलवंत रावत

50006

You may also like