देहरादून: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 146

May 21, 2020 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 146 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 54 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के सात नए मामले सामने आए। जिनमें से पांच मामले टिहरी जिले से सामने आए हैं। वहीं उत्तरकाशी और देहरादून से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से स्वस्थ्य महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। टिहरी में जिन पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह सभी हाल ही में मुंबई से वापस लौटे थे। वहीं देहरादून के पटेलनगर स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक आढ़ती की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मरीज मंडी में आढ़ती का काम करता है। और उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के अंतर्गत आने वाले भंकोली गांव निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजि‍टिव आई है।

youtube.com/watch?v=PtuqFy1NoHw&t=8s

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला… अब संभालेंगे टिहरी जिले की कमान

संवाद365/काजल

50001

You may also like