टिहरी: थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में क्यूआरटी कैम्प का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ सामाधान

January 7, 2021 | samvaad365

टिहरी: विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज कमांद में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में क्यू०आर०टी० कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

कैम्प में विभिन्न विभागों से संबंधित 25 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अवशेष 09 पर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए  है.

क्यूआरटी कैम्प में अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं जल संस्थान से संबंधित थी. वहीं स्वास्थ्य विभग द्वारा 05 दिव्यांग प्रमाणपत्र भी जारी किए गए.

दर्ज शिकायतों में कनिष्ठ उप प्रमुख ज्ञान सिंह ने सरोठ में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो को कराने, प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने मैंडख़ाल से गैर नगुण मोटर मार्ग का डामरीकरण कराने एवं राईका भलड़ियाणा में अर्थशास्त्र जी जगह गणित विषय के अध्यापक की तैनाती, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरवालगांव उमा भट्ट ने कमांद-थौलधार मोटर मार्ग पर क्यूलागी में डामरीकरण करवाने, प्रधान जसपुर विजयलक्ष्मी ने गांव में सिंचाई नहर, कृषि यंत्र के वितरण एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने, भमराडा के प्रदीप सिंह ने भूमि के नियमितीकरण, क्षेत्र पंचायत सदस्य भैंसकोटी संगीता बिष्ट एवं प्रधान बरनू सीता देवी ने गांव में उरेडा से स्ट्रीट लाइट लगवाने, प्रधान ग्रामसभा कैंचु रमेश कुमार ने एसएचजी समूह को पाली हाउस उपलब्ध करवाने, ग्राम तिकोन की पुष्प देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि शिकायतें आमजन द्वारा रखी गई.

एडीएम ने शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है. क्यूआरटी कैम्प में कृषि, उद्यान, पशुपालन, पर्यटन, उरेडा, बाल विकास, डेयरी आदि विभागों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देते सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया. कैम्प में कृषि, उद्यान, उरेडा, समाज कल्याण, पशुपालन, सैनिक कल्याण, आजीविका, बाल विकास विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजन को आवश्यक खाद, बीज, उपकरण का वितरण एवं जानकारी दी.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-देहरादून, पौड़ी, उधमसिंह नगर, पुरोला, ऋषिकेश की सड़कों सहित राजभवन के कार्यों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति और चालू वित्तीय वर्ष के लिए भी धनराशि जारी

57320

You may also like